पालनहार योजना- शत-प्रतिशत लाभान्वित बच्चों का होगा वार्षिक सत्यापन

बीकानेर, 30 अक्टूबर। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालनहार योजना के तहत लाभांवित हो रहे शत-प्रतिशत बच्चों का वार्षिक सत्यापन किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि अब तक कुल 7 हजार 807 का ही वार्षिक सत्यापन हुआ है। वहीं 6 हजार 670 बच्चे वार्षिक सत्यापन से वंचित हैं। पालनहार योजना के संशोधित नियम, 2022 के नियम 9 के तहत ऑनलाइन आवेदन एवं अनुदान प्रक्रिया के अनुसार आवेदक द्वारा स्वयं के जीवित होने एवं बालक-बालिकाओं के आंगनबाड़ी केन्द्र के पंजीकृत एवं विद्यालय में अध्ययनरत रहने का वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) अधिकतम 6 माह (प्रति वर्ष माह जुलाई से दिसम्बर) की समयावधि में करवाना जरूरी है। जिससे समस्त पालनहार लाभार्थियों को विभाग की कल्याणकारी योजना का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस प्रकार करवाया जा सकेगा भौतिक सत्यापन एवं नवीनीकरण

mmtc
pop ronak

संयुक्त निदेशक पंवार ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर जिन बच्चों का आधार नम्बर अपडेट है, उनका स्वतः वार्षिक सत्यापन हो जायेगा। उन्हें अलग से सत्यापन करवाने की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त जिन बच्चों के आधार नम्बर शाला दर्पण पर अपडेट नहीं हैं, उनके आधार नम्बर शाला दर्पण पर अपडेट करवाये जाने हैं। उन्होंने बताया कि एसजेएडी पालनहार स्कीम एप के माध्यम से फेस रिकग्निशिन प्रक्रिया द्वारा शेष रहे पालनहारों तथा बच्चों का सत्यापन एवं नवीनीकरण करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिन पालनहारों तथा बच्चों का वेबसर्विस अथवा एप के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन एवं नवीनीकरण नहीं किया गया है, ऐसे पालनहारों तथा बच्चों का पृथक से ई-मित्र कियोस्क केन्द्र पर अध्ययनरत प्रमाण पत्र अपलोड कर अथवा विभाग के संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में जाकर वार्षिक भौतक सत्यापन एवं नवीनीकरण करवाये जाने का प्रावधान है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *