जनकल्याणकारी योजनाओं के पेम्पलेट का किया वितरण

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

महिला सशक्तिकरण में भाजपा की योजनाएं हुई कारगर साबित -महावीर रांका
बीकानेर, 29 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को समर्पित अनेक योजनाएं जारी की हैं। जिनमें प्रधानमंत्री सुकन्या योजना, स्टेंडअप इंडिया, वर्किंग वुमन हॉस्टल स्कीम, नि:शुल्क सिलाई मशीन योजना आदि अनेक योजनाओं में महिलाओं को लाभ मिले ऐसे प्रयास किए गए हैं। यह बात भाजपा नेता महावीर रांका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी योजनाओं के पेम्पलेट लोकार्पण अवसर पर कही।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY


भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि भाजपा द्वारा जारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले तथा अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जन-जन में पेम्पलेट वितरित किए जाएंगे। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि इस अभियान के तहत शुक्रवार को खजांची मार्केट, प्रेमजी प्वाइंट, केईएम रोड में दुकानों व क्षेत्रवासियों को पेम्पलेट वितरित किए गए। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, रामकुमार व्यास, मधुसूदन शर्मा, गणेश जाजड़ा, शेरसिंह, शंकरसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र, मोहित बोथरा, अजीत सिंह चारण, श्रवण नैन, पंकज शर्मा, पंकज गहलोत, निर्मल गहलोत, आनन्द सोनी, लोकेश छाबड़ा, आदर्श शर्मा, प्रणव भोजक, शंभु गहलोत, गौरीशंकर देवड़ा, रजत शर्मा, देव कुमार आदि उपस्थित रहे।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *