खाखी बाबा की बरसी पर पंचामृत अभिषेक-महाआरती एवं महा प्रसाद का आयोजन हुआ

आध्यात्मिक महोत्सव के समापन पर  भक्तो एवं दर्शनार्थियों ने महाआरती एवं महाप्रसाद में भाग लिया।
बीकानेर, 27 दिसम्बर। महान् संत खाखी बाबा जी महाराज के बरसी के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव के अंतिम दिन नत्थूसर गेट के बाहर राजरंगा बगेची स्थित बाबा जी की समाधि स्थल एवं नव निर्मित मन्दिर में भव्य सजावट श्रृंगार एवं रंग बिरंगी रोशनी के साथ पंचामृत अभिषेक महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन हुआ।
राजरंगा पंचायती ट्रस्ट के  ट्रस्टी कमल रंगा ने बताया कि आध्यात्मिक महोत्सव के तीसरे दिन पंडित डूंगरदत्त रंगा के सानिध्य में सोहित रंगा, प्रेम पुरोहित, यशवेन्द्र व्यास, खुश किराडू, शिवांश रंगा एवं हिमांशु पुरोहित ने अभिषेक के साथ रूद्रा पाठ करते हुए बाबा जी के समाधि स्थल पर भव्य श्रृंगार के साथ पंचामृत अभिषेक किया, वहीं बाल गीता पाठी शिव्यांग रंगा ने सस्वर गीता पाठ किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रजीत रंगा एवं सचिव डॉ. चन्द्रशेखर रंगा ने बताया कि संध्या केे समय विधि-विधान से बाबा जी के समाधि स्थल पूजन एवं उनके खड़ाऊ पूजन के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास, बद्री प्रसाद रंगा, ऋषि कुमार रंगा, पूर्व पार्षद शिव कुमार, राजेश रंगा, बिन्दु प्रसाद रंगा, सुशील रंगा, शुभम रंगा, शिवम रंगा, दाऊलाल रंगा, विजय रंगा, मदन गोपाल व्यास, त्रिलोक रंगा, गिरिराज पारीक, पुनीत कुमार रंगा, आशीष रंगा, शिव प्रकाश व्यास, वैभव व्यास, रामचन्द्र अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित सैकड़ों बाबा जी के भक्त एवं दर्शनार्थियों ने महाआरती में भाग लिया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी भैरूरतन रंगा ‘सन्नू’ एवं जीवणलाल रंगा ने बताया कि शाम से देर रात तक समाधि स्थल परिसर में हजारों भक्तों एवं दर्शनार्थियों ने परंपरागत रूप से आयोजित बाबाजी के महाप्रसाद का आनन्द नगर के सभी धर्म संप्रदाय के गणमान्यजनों ने लिया। आयोजन में नारायण रंगा, मंगलचंद रंगा, विरेन्द्र कासनिया, अक्षय व्यास, शंकरलाल तिवाड़ी, भैरूरतन छंगाणी, घन्नू स्वामी, दामोदर तंवर, हनुमान आचार्य, राजेन्द्र जोशी, हरिशंकर आचार्य, सुनील व्यास, नरेन्द्र आचार्य, तोलाराम सारण, कन्हैयालाल कच्छावा, चम्पालाल गहलोत, प्रशांत शुक्ला, कार्तिक मोदी, मुकेश रामावत, भवानी सिंह, अशोक शर्मा, अविनाश ओझा, घनश्याम ओझा, नवनीत व्यास, अरूण व्यास, हर्षवर्द्धन आचार्य, रवि हर्ष, विक्रमजीत रंगा, रोहित व्यास, विकास रंगा, नेमीचन्द  रंगा, मदन गोपाल व्यास, विश्वजीत रंगा, गिरिराज व्यास, अजय रंगा, सीताराम ओझा, गोविन्द नारायण पुरोहित, साहिल रंगा, अक्षय पुरोहित, मुन्ना सरकार, राहुल आचार्य, मदन जैरी सहित अनेक गणमान्यों की सक्रिय भूमिका रही। इस दौरान बाबाजी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस प्रकार तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का समापन आयोजन प्रातः से देर रात तक पूर्ण रूप से आध्यात्ममय हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *