साध्वी मरुतप्रभा की स्मृति में पंचान्हिका महोत्सव

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

भक्तामर महापूजन में श्लोक व भक्ति गीतों की प्रस्तुति

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 18 नवम्बर। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्रसूरि गच्छ की साध्वीश्री मरुतप्रभा की स्मृति में आसानियों के चौक के रामपुरिया मोहल्ले के श्री पार्श्वचन्द्रगच्छ बड़ा उपासरा में शनिवार से पांच दिवसीय (पंचान्हिका महोत्सव.) साध्वीश्री पद्मप्रभा व सुव्रताश्री के सान्निध्य में शुरू हुआ।

pop ronak

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रामपुरिया ने बताया कि पूजन विधि विधान का कार्य साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी के नेतृत्व में संघ के सुश्रावक (आई.पी.एस.), डी.सी.पी.दिल्ली पुलिस, राजा बांठिया, प्रमोद गोलछा व सौरभ राखेचा ने करवाया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह कुंभ, दीपक स्थापना व ज्वारा रोपण व दोपहर भक्तामर महापूजन हुआ। पूजन व कुंभ आदि स्थापना के लाभार्थी श्रीमती लूणी देवी, सुन्दलाल, धनपत सिंह, शिखर चंद बांठिया व पूजा के लाभार्थी प्रकाशचंद, तारादेवी, सुपार्श, हंसराज व पदम बांठिया परिवार थे।

साध्वीश्री सुव्रताश्री ने प्रवचन में आचार्य मानतुंगाजी द्वारा रचित भक्तामर पूजा के रहस् बताया। उन्होंने कहा कि भक्तामर स्तोत्र सर्व विध्न विनाशक, शत्रु तथा शिरपीड़ानाशक, सर्व सिद्धिदायक, जल-जंतु भयमोचक, नेत्ररोग सहारक, सरस्वती विद्या प्रसारक, सर्व संकट निवारक, सर्वारिष्ट योग निवारक, भय-पापनाशक, कूकर विष निवारक, वांछापूरक, हस्तीमद निवारक, आधिव्याधिनाशक, राजवैभव प्रदायक, सर्व विजयदायक, सर्वरोग निरोधक,लक्ष्मी व वैभव प्रदायक ,सर्व भय निवारक है। इसके सभी श्लोक चमत्कारी व लाभकारी है। संगीतमय पूजा स्थल पर रंगोली से मंडप बनाया गया तथा विभिन्न भक्ति गीतों की प्रस्तुतिया पार्श्वचन्द्र महिला मंडल ने दी।

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ के सचिव प्रताप रामपुरिया ने बताया कि रविवार को सुबह सवा आठ बजे नवगृह पूजन सुश्रावक बंशीलाल, प्रताप कुमार व मधुदेवी रामपुरिया परिवार की ओर से दश दिगपाल पूजा प्रकाशचन्द्र, राजेश कुमार, मनीष राखेचा परिवार की ओर से, अष्ट मंगल पूजन के लाभार्थी त्रिभुवन, अरुण व राजीव रामपुरिया परिवार है। दोपहर पौने एक बजे सिद्धचक्र महापूजन होगा जिसके लाभार्थी नेमचंद संजय कुमार रामपुरिया परिवार होंगे। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पूजा, शाम को भक्ति संगीत संध्या व धार्मिक नाट्यों की प्रस्तुति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *