फिजियोथेरेपिस्ट दिवस पर रोगी-चिकित्सक संवाद रविवार को
बीकानेर, 7 सितम्बर। फिजियोथेरेपी दिवस पर रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे अभिजीत मुर्हूत में सार्दुल कॉलोनी में मेडिसिन मार्केट के पास स्थित एडवांश फिजियो रीहब सेंटर में रोगी-चिकित्सक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
एडवांश फिजियो रीहब सेंटर की संचालक स्वर्णपदक प्राप्त फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.श्वेता मोदी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में मजबूती वाले व्यायाम, कोर मांसपेशियों (पेट और पीठ के नीचे हिस्से) को मजबूत करने वाले व्यायाम, योग और प्राणायाम, रीढ़ की हड्डी की देखभाल का चिरोप्रैक्टिश चिकित्सा, गर्म और ठंड़ी थेरेपी, पोजिशन में सुधार व आहार सहित फिजियोंथेरेपी के माध्यम से शारीरिक, विशेषकर हडिड्यों की बीमारियों के इलाज के बारे में निःशुल्क जानकारी दी जाएगी।