भ्र्ष्टाचार के दोषी पटवारी को राजकीय सेवा से हमेशा के लिए हटाया
बीकानेर, 5 जुलाई। जिला कलक्टर(भू-अभिलेख) नम्रता वृष्णि ने नाथूसर पटवार मंडल के निलंबित पटवारी नवरतन शर्मा को राजकीय सेवा से पदच्युत करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार सेशन न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम बीकानेर द्वारा नाथूसर पटवार मंडल के पटवारी के विरुद्ध दोष सिद्ध होने तथा न्यायालय द्वारा दंडित किए जाने पर राजकीय सेवा से पदच्युत किया गया है। जिला कलक्टर(भू-अभिलेख) नम्रता वृष्णि ने नवरतन शर्मा के विरुद्ध दोष सिद्ध होने पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 19 तथा राज्य सरकार के परिपत्र के अनुसरण में उनको 26 जून 2024 से राजकीय सेवा से पदच्युत किया है।