बढ़ती चोरियों से लोग परेशान, निशाने पर सूने मकान, वाहन भी उठा ले जा रहे बदमाश

shreecreates

नोखा, 23 नवम्बर। शहर हो गांव, बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग परेशान है। चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। सूने व बंद मकानों में चोरी करने के साथ चोर दुपहिया वाहनों को भी चुरा रहे हैं। नोखा में चोर बेखौफ हो रहे हैं। क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते तीन माह में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं पुलिस अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा करना तो दूर अधिकतर मामलों में सुराग नहीं निकाल सकी है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मामला दर्ज कराइये और भूल जाइए

pop ronak

शहरी क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के निशाने पर वाहन और सूने मकान हैं। जब भी चोरी की घटना होती है तो पीडि़त थाने जाकर घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखाकर आता है। कई मामलों में तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तक उपलब्ध कराए जाते है। उसके बावजूद पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। चोरी का खुलासा करने के लिए पीडि़त कई बार थाने के चक्कर काटते हैं, बाद में थक-हारकर बैठ जाते हैं।

बंद व सूने मकानों में कहां और कब हुई चोरी

शहर में तीन अगस्त को सूने मकान के ताले तोड़कर आठ हजार नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी, पांच अगस्त को लखारा चौक में बिजाराम जाट के मकान से आभूषण चोरी, 6 अगस्त को इंद्रा कॉलोनी में बजरंग सारस्वत के घर से लाखों के आभूषण चोरी, 20 अगस्त को बाबा छोटूनाथ स्कूल के पीछे एक सूने मकान से सात हजार नगदी व आभूषण चोरी और सुजानगढ़ रोड़ पर बंद मकान से आभूषण व सिलेंडर चोरी, 21 अगस्त को बीकानेर रोड पर पूर्णाराम के यहां से आभूषण व नकदी चोरी, दो सितंबर को फारुख मोहम्मद के बंद मकान से लाखों के आभूषण व 50 हजार नकदी चोरी, चार सितंबर को चूना भट्टा के पास बंद मकान से आभूषण चोरी, 5 सितंबर को राठी खेड़ी में शिवलाल जाट के बंद मकान से 12 हजार नकदी व लाखों के आभूषण चोरी, 10 सितंबर को मोहनपुरा में करनी सिंह के बंद मकान से लाखों के गहने चोरी, 12 सितंबर को बागड़ी गेस्ट हाउस के पीछे बंद मकान से आभूषण चोरी, 14 सितंबर को हरीरामजी मंदिर के पीछे बंद मकान से आभूषण चोरी, 21 सितंबर को हिम्मटसर में बृजलाल बिश्नोई के बंद मकान से लाखों के गहने व 50 हजार नकदी चोरी, 23 सितंबर को घंटाघर, मिर्ची गली के पास दुकान में चोरी, 25 सितंबर को हनुमान धोरा के पास बंद मकान से लाखों के आभूषण चोरी, 9 अक्टूबर को भूरा चौक में बंद मकान से 42 हजार नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी, 17 अक्टूबर को बाबा रामदेव मंदिर के पास बंद मकान से दो लाख नकदी व लाखों के आभूषण उड़ाकर ले गए चोर।

दर्जनभर से अधिक बाइक हुई चोरी

नोखा में तीन अगस्त को बाइक चोरी, 8 अगस्त को राठी पेट्रोल पंप के पास से बाइक चोरी, 13 अगस्त को गणेश ट्रेडर्स के पास से बाइक चोरी, 25 अगस्त को मरोठी चौक से बाइक चोरी, 27 अगस्त को लाहोटी चौक व रायसर रोड़ से दो बाइक चोरी, एक सितंबर को घंटाघर के पास से बाइक चोरी, 8 सितंबर को एचपी गोदाम के पास से बाइक चोरी, 9 सितंबर को भाटों का बास से बाइक चोरी, 10 सितंबर को घंटाघर के पास से बाइक चोरी, 24 सितंबर को राजकीय जिला अस्पताल से एक बाइक चोरी, 8 अक्टूबर को राठी खेड़ी से एक बाइक चोरी, 21 अक्टूबर को तहसील चौराहे से बाइक चोरी, 22 अक्टूबर को बुधरो की ढ़ाणी, सरकारी स्कूल के पास से बाइक चोरी कर ले गए बदमाश।

संदिग्धों से पूछताछ
हिमांशु शर्मा, सीओ नोखा ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। चोरी के मामलों में आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। इसके साथ ही रात में गश्त भी बढ़ा दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *