गंगाशहर- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, घड़सीसर पुलिया के पास मिला शव


- रेलवे ट्रैक के पास बढ़ते हादसे चिंता का विषय
बीकानेर, 4 जुलाई। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का शव घड़सीसर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक के निकट मिला, जिसे बाद में पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया।




हादसा शुक्रवार सुबह का
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह घड़सीसर गांव के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव देखा गया। सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रेल पटरी से हटाकर किनारे रखवाया।


शव की पहचान माणक चंद के रूप में
मृतक की पहचान आशीष नगर निवासी माणक चंद (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, हालांकि मौत के कारणों की जांच अभी जारी है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की विस्तृत जांच करेगी।
सामाजिक संगठनों ने निभाई सेवा
घटना स्थल पर पहुंचे खादिमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने शव को पीबीएम अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग किया।
इनमें हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयब, राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, मो. जुनैद और अब्दुल सतार शामिल रहे। रेलवे ट्रैक के आसपास आत्महत्या और हादसों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।