शिक्षा विभाग में कार्यरत निजी सहायक सेवा के कार्मिकों ने पदोन्नति के लिए दिया ज्ञापन
बीकानेर , 9 जुलाई । राजस्थान स्टेट निजी सहायक संवर्ग संघ द्वारा अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर प्रतिभा देवठिया को ज्ञापन प्रस्तुत कर माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत निजी सहायक सेवा संवर्ग कार्मिकों को वर्ष 2024-25 की डीपीसी शीघ्र करवाने हेतु निवेदन किया गया।
राज्य सरकार ने दिनांक 05.07.2024 को आदेश जारी कर सभी प्रकार की पदोन्नति में दो वर्ष का अनुभव में शिथिलन भी प्रदान कर दिया जिसके परिप्रेक्ष्य में विभाग में वरिष्ठ निजी सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव एवं निजी सहायक-ा के रिक्त पदों हेतु पात्रता जारी कर शीघ्रतम पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित करावें, जिससे कार्यरत कार्मिकों को एवं निकट भविष्य में सेवानिवृत्त कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो सकें।
संघ की वार्ता में अध्यक्ष शिवकुमार व्यास, सचिव अर्जुन नाथ सिद्ध, घनश्याम कुचेरिया, दीपक शर्मा, किसन कुमार कल्ला, विजय शंकर आचार्य, अशोक कुमार स्वामी, घनश्याम स्वामी, मिनाक्षी रामावत, श्वाती शर्मा उपस्थित रहे। अति. निदेशक प्रतिभा देवठिया ने शीघ्रतम डीपीसी आयोजित करवाने का आश्वासन दिया।