कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी का फागोत्सव : बाबा के भजनों से गूंजा कोडमदेसर धाम
- उड़ा गुलाल, पुष्प व इत्र की हुई वर्षा, चंग पर मचा धमाल
बीकानेर ,23 मार्च । भैरुनाथ बाबा के भजनों और आसमान में गुलाल व इत्र की बौछारों के साथ कोडमदेसर धाम में कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी द्वारा फागोत्सव मनाया गया।
संस्था अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं ने खासतौर पर महिलाओं व बच्चों ने इस फागोत्सव में जमकर धमाल किया। मास्टर नानू व मुन्ना सरकार द्वारा भजनों की प्रस्तुति ने कोडमदेसर धाम को वृंदावन बना दिया। गुलाल व फूलों की होली व इत्र की वर्षा ने माहौल को सुगन्धमय व गुलाबी बना दिया।
संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि कार्यक्रम में रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने डमरु बजाते हुए श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया तथा एमएलए जेठानन्द व्यास ने भी खूब जयकारे लगाए। इस भव्य फागोत्सव को जीरो डिग्री, एमएम ऑटोमोबाइल, लव ऑवर कॉफी, वेबसिटी, वन क्लिक एंटरप्राइजेज, पूर्वा इंटरनेशनल, प्रेमरतन एंड नन्दलाल फूड्स द्वारा प्रायोजित किया गया।
कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि फागोत्सव में बेस्ट रील व बेस्ट फोटोग्राफी करने वाले को ईनाम भी दिया जाएगा। पहला ईनाम स्मार्ट फोन, दूसरा ईनाम मिक्सर ज्यूसर तथा तीसरा ईनाम वायरलैस इयरफोन रहेगा। इसके लिए कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर रील को कोलोब करना होगा तथा कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के फेसबुक पेज पर फोटो टैग करना होगा। गौरतलब है कि 23 मार्च रात्रि 12 बजे तक ही आवेदन स्वीकार्य रहेगी। कमेटी द्वारा संचालित निर्णायक मंडली जांच-परख करके बेस्ट फोटोग्राफी तथा बेस्ट रील बनाने वाले का नाम घोषित करेगी।