बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पिंपल का किया वृक्षारोपण
सुजानदेसर , 23 मई। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुजानदेसर गोचर भूमि के अंदर पिंपल के पेड़ों का किया वृक्षारोपण।लगभग 2500 साल पहले सिद्धार्थ गौतम बुद्ध ने परम ज्ञान की प्राप्ति की वह पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर ही की थी।
इसलिए जहां पर बुद्ध को ज्ञान की प्राप्त हुई उसे पिंपल के पेड़ का नाम ही बोधि वृक्ष रह गया है बुद्ध पूर्णिमा का मन का दूसरा नाम पिंपल पूर्णिमा भी कहते हैं आज के वृक्षारोपण में भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत, समाज सेवीका संतोष परिहार, ओमप्रकाश सुथार ,मुरली प्रजापत ,जगदीश प्रसाद कुम्हार, जमना देवी , सन्तोष, खालिदा बानो ,सुन्दर देवी ,सीता देवी, बेबी ,परमेश्वरी देवी आदि लोगों उपस्थित थे।