छात्रों के नाम से खिले पौधे – अंबेडकर कॉलोनी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल


बीकानेर, 09 जुलाई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर कॉलोनी बीकानेर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विपिन प्रजाति के पौधे लगाए, और खास बात यह रही कि हर पौधे को एक-एक छात्र के नाम से चिन्हित किया गया।




विद्यालय के इको क्लब प्रभारी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हुकम चंद चौधरी ने बताया कि इस अनूठे प्रयास का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। हर छात्र को पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि वे स्वयं उसे बड़ा होते हुए देख सकें और प्रकृति से जुड़ सकें।


कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया, और विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में प्रदेशव्यापी पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी सरकारी विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। अंबेडकर कॉलोनी विद्यालय की यह पहल अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय मिसाल बन सकती है।