नेशनल ताइक्वांडो 2024 की जीत में रही अहम भूमिका
बीकानेर , 21 मई। राजस्थान ताइक्वांडो एशोसिएशन द्वारा 18 व 19 मई को बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल, सुजानगढ़ (चूरू) में पाँचवें भगवान महावीर ओपन नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
देश के सभी राज्यों से आई टीमों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं राजस्थान ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता का खिताब हासिल किया। जिसमें बीकानेर की ओर से श्री जैन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कोच अनूप चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
जूनियर छात्र वर्ग (48 किग्रा) में विशाल कोचर ने स्वर्ण पदक तथा सब जूनियर छात्र वर्ग में करनवीर, निर्भय, योगांश व चंद्रकांत ने स्वर्ण व मुदित ने टीम को काँस्य पदक दिलाया। सब -जूनियर छात्रा वर्ग में भावना (स्वर्ण) नूपुर (काँस्य) क्रेडिट छात्र वर्ग में पार्थ (रजत), क्रेडिट छात्रा वर्ग में अन्नपूर्णा, युविका (स्वर्ण), माही, पूर्वी व तनिष्का (रजत) तथा चाहत ने (काँस्य) पदक हासिल किया।
शाला की ओर से लगातार सफल प्रदर्शन करने के लिए शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन तथा प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने कोच एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।