पीएम मोदी 22 मई को आएंगे बीकानेर रूट बदला

shreecreates

बीकानेर, सीकर, जोधपुर व श्रीगंगानगर की ओर से आएगी बसें, पलाना में पार्किंग के लिए 8 ब्लॉक

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 20 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को बीकानेर यात्रा को मध्यनजर रखते हुए नेशनल हाइवे सहित कई मार्गों पर रुट बदला गया है। यातायात पुलिस ने इसके लिए रुट में बदलाव उसी दिन के लिए लागू होगा।

pop ronak

पुलिस की ओर से जारी रुट के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले वाहनों को भी नए रुट से ही पहुंचना हाेगा। वाहनों के लिए पृथक-पृथक मार्ग से आवागमन रहेगा। समुचित व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए देशनोक व पलाना मार्ग पर बस व भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है।

वाहनों के लिए रूट

गंगानगर रोड़ से पलाना सभा स्थल में आने वाले वाहनों के लिए रूट

  • बीकानेर से जाने वाले वाहन उदयरामसर होते हुए पलाना के सभा स्थल तक पहुंचेंगे।
  • बीकानेर शहर से पलाना सभा स्थल में आने वाले वाहनों के लिए रूट-
  • बीकानेर से भीनासर से उदयरामसर बायपास होते हुए पलाना के सभा स्थल तक जा सकेंगे।
  • नागौर-नोखा की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों को नोखा भामटसर जांगलू- पिथरासर – बरसिंहसर से पलाना सभा स्थल तक पहुंचेंगे।
  • जोधपुर की तरफ से भारतमाला सड़क से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट-किसनासर इंटरसेक्शन एक्सप्रेस – वे (भारतमाला) से – जांगलू – पिथरासर बरसिंहसर पलाना सभा स्थल
  • हनुमानगढ़ की तरफ से भारतमाला सड़क से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट-रासीसर इन्टरसेक्शन-भामटसर जांगलू-पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना- सभा स्थल
  • जयपुर-सीकर रतनगढ़ व सरदारशहर की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट- नौरंगदेसर इंटरसेक्शन, भारतमाला सड़क -रासीसर इंटरसेक्शन-भामटसर- जांगलू- पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना के सभा स्थल तक आना होगा।
  • बीदासर-सालासर सुजानगढ की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट- जसरासर-साधासर – कुचोर आथूणी-नापासर उदयरामसर पलाना- सभा स्थल
  • कोलायत जयसिंहदेसर मगरा की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट- पिथरासर- बरसिंहसर-पलाना- सभा स्थल
  • पांचू की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट – पांचू किशनासर जांगलू- पिथरासर- बरसिंहसर-पलाना- सभा स्थल
  • नोखा से बीकानेर व बीकानेर से नोखा आने व जाने वाले यात्री वाहनों / बसों से अपील है कि रासीसर इंटरसेक्शन व नौरंगदेसर इन्टरसेक्शन भारत माला का उपयोग करते हुए नोखा-बीकानेर आवागमन करे।
पीएम मोदी 22 मई को आएंगे बीकानेर रूट बदला

सभास्थल के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था

प्रधानमंत्री की सभा स्थल पलाना में आने वाले आमजन के वाहनों के लिए पार्किंग कार्यक्रम स्थल के पास गांव पलाना में श्रीराम फूड मेगा पार्क में होगी, श्रीराम फूड मेगा पार्क में पार्किंग के लिए आठ ब्लॉक बनाये गये है कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले आगन्तुक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कर सभा में शामिल हो सकेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *