वाहन की टक्कर से पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत
- नापासर थाने में तैनात था, सीसीटीवी में दिखा हादसा
बीकानेर , 30 सितम्बर। बीकानेर के नापासर थाने में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन को ढूंढ लिया है। उस पर मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी की जा रही है।
नापासर थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार नापासर थाने से शाम को बीकानेर शहर में स्थित अपने घर बच्चो के पास जा रहे थे। वैष्णो धाम के पास उतर कर घर जाने की तैयारी में थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
वैष्णोधाम मंदिर के पास बेटे को मोटर साइकिल लाने का कहा। इसी दौरान नेशनल हाइवे पर कोई अज्ञात वाहन ने हेड कॉन्स्टेबल राजेश को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राजेश के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें पीबीएम में ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी इस हादसे की सूचना मिलते ही पीबीएम पहुंच गए। नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि राजेश की हालत गंभीर थी। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
नापासर पहुंची पार्थिव देह
हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार की पार्थिक देह उनके गांव झुंझुनू पहुंचाई गई। इससे पहले नापासर में रेलवे क्रासिंग के पास पार्थिव देह को दर्शन के लिए रखा गया। जहां नापासर के जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक युवक हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने संदीप नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले बोलेरो के मालिक का पता लगाया और फिर उसे चलाने वाले को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस ने अधिकृत तौर पर गिरफ्तारी नहीं बताई हे। हिरासत में लिए गए शख्स का नाम संदीप जाट है।