बॉडीवोर्न कैमरे का साथ तैनात रहेगी पुलिस, हुड़दंगियों पर होगी सख्ती

बीकानेर, 29 दिसम्बर । नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल ना हो इसलिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। नए साल के स्वागत के नाम पर शराब पीकर हुडदंग मचाने का प्लान है तो जरा संभल जाएं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर रही है। जो रात की सर्दी में भी सड़क पर हुडदंगियों पर नजर रखने का काम करेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने तथा आयोजन के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।असामाजिक तत्व नववर्ष के बहाने महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा भद्र परिवारों के साथ शरारतें कर सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैँ। बीकानेर शहर क्षेत्र के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी को बनाया गया है जिनकी सहायता के लिए सीओ सिटी श्रवणदास संत व सीओ सदर विशाल जांगिड़ को लगाया गया है ग्रामीण क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू को बनाया गया है जिनके साथ सीओ डूंगरगढ, नोखा, लूणकरनसर, खाजूवाला व कोलायत को लगाया गया है।
इतना जाब्ता रहेगा तैनात

pop ronak

आमजन की सुरक्षा के लिए 31 दिसम्बर 2021 को शाम चार बजे से रात दो बजे तक पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। पुलिस व्यवस्था के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस उप अधीक्षक, 10 पुलिस निरीक्षक, 30 एसआई व एएसआई 150, हवलदार, सिपाही व होमगार्ड के 200 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त समस्त थानाधिकारी अपने अपने इलाके में गश्त पर रहेंगें। शहर में सात चेतक वाहन, 40 बाइक गश्ती दल (डॉल्फिन) व यातायात पुलिस का जाब्ता व इन्टरसेप्टर वाहन भी तैनात रहेंगें।

CHHAJER GRAPHIS

बीकानेर शहर में खास नजर, बिना नंबर के वाहन होंगे जब्त

इस दौरान बीकानेर शहर में 30 स्थानों पर फिक्स पिकेट लगाए गए हैं तथा 05 स्थानों हल्दिराम प्याउ, भीनासर, करमीसर फांटा, गंगानगर रोड बाईपास, पुगल रोड ऑवरब्रीज पर नाके लगाए गए है। इसके अलावा जयपुर मार्ग पर हल्दिराम प्याउ से रायसर तक, हल्दीराम प्याउ से बाईपास तक पुलिस निरीक्षक स्तर का अधिकारी गश्त पर रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष, कोटगेट दरवाजा, उरमुल सर्किल, म्युजियम चौराया, हल्दिराम प्याउ बाईवास पर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में रिर्जव जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा सादा वस्त्र में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पीबीएम हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में अलग से जाब्ता तैनात रहेंगा। आपात स्थिती के लिए पुलिस थाना कोटगेट, पुलिस थाना नयाशहर में एम्बुलेंस तैनात रहेगी।

सुरक्षा के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने, बिना नंबरी, तीन सवारी, मुंह पर ढाटा बांधकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर निगाह रख कर ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा। यातायात एवं संबंधित थाना पुलिस बॉडीवोर्न कैमरे एवं ब्रीथ एनालाइजर के साथ वाहन चालकों की चेकिंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *