कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार के पोस्टर का लोकार्पण

shreecreates

बीकानेर , 27 मई। नागौरी तेलियान विकास समिति, बीकानेर की तरफ से नागौरी तेली समाज के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग शिविर एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन आगामी 15 जून, 2025 रविवार को फाउंडर इंस्टीट्यूट जस्सूसर गेट में सुबह 8:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

समिति के मीडिया प्रभारी सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि समिति की मीटिंग नागौरी तेलियान समाज भवन चुंगी चौकी, बीकानेर में रखी गई। मीटिंग में कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार के पोस्टर का विमोचन नागौरी तेली बिरादरी के मोज़ीज़ शख़्सियतों ने किया। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर्स और कैरियर काउंसलिंग के लिए काउंसलर्स के नामों पर चर्चा की गई।

pop ronak

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए हाजी सय्यद मोहम्मद रमजान साहब ने कहा कि बिरादरी के नौजवानों द्वारा उठाया गया यह एक बहुत ही बेहतरीन क़दम है, जिससे समाज के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। इस तरह के आयोजन से समाज के छात्र-छात्राओं में शैक्षिक जागृति पैदा होगी। समिति के अमीर शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी रज़वी ‘वली’ ने कहा कि समिति आने वाले दिनों में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शिक्षा के क्षेत्र में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करवाएगी।

एड. मक़बूल ख़ान ने कहा कि समिति द्वारा नागौरी तेली समाज के नौजवानों को मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम संपन्न करवाने के लिए अलग-अलग कार्यों से संबंधित ज़िम्मेदारी मोहल्ला वाइज सौंपी गई। सय्यद आफ़ताब ने बताया कि इस अवसर पर मीटिंग में नगर निगम के आला अधिकारी जनाब नज़ीर मोहम्मद ग़ौरी, हसन अली गौरी (नेताजी), ज़ाकिर अली रुण, रिज़वान ख़ान खन्ना, माजिद ख़ान ग़ौरी, साजिद ख़ान ग़ौरी, सय्यद मोहम्मद फ़िरोज़,, इस्माईल ख़िलजी, इमरान राठौड़, नईम अख्तर ग़ौरी, सय्यद वासिद अली, इस्लामुद्दीन राठौड़ (ईशु ख़ान), मोहम्मद हुसैन ख़िलजी, इमरोज़ ग़ौरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *