श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पोस्टर, स्लोगन एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
Poster, slogan and cleanliness program organized on the occasion of Swami Vivekananda Jayantiबीकानेर , 4 जनवरी। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 1 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रमों के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 3 जनवरी को पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता, दिनांक 4 जनवरी को साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती सांखला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झांझड़िया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं एवं उनके विचारों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सबके आदर्श है तथा युवा शक्ति के प्रेरक पुंज और अनुकरणीय आदर्श है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।