बीकानेर शहर में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद
- बरसिंहसर लाइन के रखरखाव के लिए कल इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
बीकानेर , 16 जनवरी। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रख रखाव के लिए शुकवार को सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कंपनी बीकेईएसएल के प्रवक्ता अशोक शर्मा ने बताया कि उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, उदयरामसर कृषि, एन. एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन) आदि का क्षेत्र।
बीकेईएसएल के अन्तर्गत जीएसएस / फीडर रख-रखाव आदि के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब्जी मंडी के सामने, सर्वोदय बस्ती, केला गोदाम, महादेव मंदिर के सामने, शिव धर्म कांटे के सामने, साबुन फैक्ट्री के पीछे, हनुमान मंदिर और आसपास के क्षेत्र।
यहां सुबह दस बजे से बारह बजे तक बिजली गुल
सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, डागा चौक. पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाडा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्ताबरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट, शोभासर PHED आदि का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।