संस्कार स्कूल में प्रयास का आगाज


बीकानेर , 24 फ़रवरी। उदासर रोड स्थित संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान एंव कला में विद्यार्थियों की रुचि उत्पन्न करने के लिए प्रयास का आयोजन किया गया| इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती निधि उड़सरिया (RAS) सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन ) बीकानेर, डॉ. अजय चौधरी वाइस प्रेसिडेंट, इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर, पवन कुमार कस्वां नियंत्रक, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, नारायण दास आचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों का स्वागत स्कूल के डाइरेक्टर कैप्टन रामकरण भाकर ने किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |



प्रयास में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न साइन्स के मॉडल, लाइव मॉडल, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स संबधित मॉडल एंव विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई अन्य कलाकृतियों का विस्तृत रूप से प्रदर्शन किया गया। आमंत्रित अतिथियों, विशिष्टगणों, दर्शकों ने विशेष रूप से साइन्स गैलरी, व्याकरण वाटिका, ग्रामर गैलरी, मैथ्स मॉडल, जूनियर जंक्शन, भूत बंगला , राजस्थानी वेशभूषा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखा एंव सराहा | संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने तथा स्वंय करने की प्रवृति के विकास के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनियां बहुत उपयोगी रहती है |


