कैंसर पीड़ित बच्चों,मरीजों को गर्म कपड़े,कंबल तथा गुड से बने उत्पाद भेंट किये

shreecreates

बीकानेर , 17 जनवरी । नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ,पत्रकार वेलफेयर सोसायटी,अभिव्यक्ति फाउण्डेशन,सेवार्थ चेरिटेबल टस्ट तथा राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रीजनल शाखा की ओर से आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर में कैंसर पीड़ित बच्चों,मरीजों को गर्म कपड़े,कंबल तथा गुड से बने उत्पाद भेंट किये गये।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस दौरान समाजसेवी नरेश गोयल,गजेन्द्र सिंह लूंछ,एड जलज सिंह,डॉ मुकेश सिंघल,जितेन्द्र पासी ने ये सामान वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान कैंसर पीड़ितों को एमबीबीएस चिकित्सक डॉ अभिजीत ने जादू का खेल दिखाकर अंचभित किया।

pop ronak

वहीं अभिव्यक्ति फाउण्डेशन के युवा कलाकारों ने गानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। इस अवसर पर राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ की अध्यक्ष डॉ पूजा मोहता,संजीवनी द लाइफ वियोड के अभिषेक जोशी,मीनाक्षी,ईशा व्यास, अभिव्यक्ति फाउण्डेशन के तन्मय श्रीमाली, रामदेव चौधरी,गूंजन राठी,गगनदीप,यशराज, मृदुल, जतिन, कृष्णकांत, अनुराग,प्रशांत,सूरज,प्रेम,पत्रकार वेलफेयर सोसायटी के जयनारायण बिस्सा,दिनेश गुप्ता,सुमित व्यास,जितेन्द्र व्यास,दिनेश जोशी,गिरीराज भादाणी,जीतू बीकानेरी, उमेश पुरोहित,के कुमार आहुजा आदि मौजूद रहे।

संजीवनी द लाइफ वियोड के अभिषेक जोशी ने बताया कि सामाजिक सरोकार निभाते हुए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रीजनल शाखा ने 40 गर्म कंबल तथा पत्रकार वेलफेयर सोसायटी व समर्थ चेरिटेबल टस्ट की ओर से 100 गर्म कपड़े और अभिव्यक्ति फाउण्डेशन ने गुड से बने उत्पाद तथा बच्चों को केक वितरित कर प्रेरणास्पद कार्य किया। जिसके लिये सभी संस्थाओं का जोशी ने आभार  जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *