दुर्घटना में 15 लोगों के मरने के बाद प्रधानमंत्री का इस्तीफा

shreecreates

प्रधानमंत्री का इस्तीफा, रेलवे स्टेशन का शेड गिरने से 15 लोग दबकर मरे,नाराज छात्र प्रदर्शन कर रहे थे

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

सर्बिया , 29 जनवरी। सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हटाने के लिए नवंबर से ही देश में विरोध प्रदर्शन जारी था। दरअसल सर्बिया के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी सैड में 1 नवंबर को रेलवे स्टेशन की छत का एक हिस्सा गिर गया था। इसमें पंद्रह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। सड़कों पर हजारों लोग उतर आए और इस घटना की जवाबदेही की मांग करने लगे। लोगों का आरोप था कि निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की वजह से छज्जा गिरने की घटना हुई।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

परिवहन मंत्री के इस्तीफे के बाद भी नहीं थमा लोगों का गुस्सा नोवी सैड की घटना में 13 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। इसमें पूर्व परिवहन मंत्री गोरन वेसिक का नाम भी था। हालांकि घटना के कुछ ही दिन बाद उन्होंने भई पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।इस विरोध प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर छात्र शामिल थे। वे देशभर में हर दिन दोपहर 11 बजकर 52 मिनट पर गाड़ियों का आना-जाना 15 मिनट के लिए रोक देते थे। ये वही वक्त था जब रेलवे स्टेशन पर छज्जा गिरने का हादसा हुआ था। इसके अलावा देश में यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई ठप हो गई थी।

24 नवंबर के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हुआ देश में 24 जनवरी को विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया था। लोगों ने काम पर जाना बंद कर दिया। सोमवार को तनाव तब बढ़ गया जब सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में सबसे व्यस्त सड़क सड़क पर 24 घंटे की नाकाबंदी के दौरान विपक्ष और सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प में एक लड़की घायल हो गई। प्रधानमंत्री वुसेविक ने कहा कि वे नहीं चाहते कि देश में तनाव और ज्यादा बढ़े इसलिए वे हालात को शांत करने के लिए अपना पद छोड़ रहे हैं। वुसेविक मई 2024 से प्रधानमंत्री के पद पर थे। इससे पहले वे उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पद पर रह चुके हैं।

नोवी सैड रेलवे स्टेशन जब बना, तब शहर के मेयर थे वुसेविक वुसेविक 2012 से 2020 तक नोवी सैड के मेयर थे। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर भवन से जुड़ा काम हुआ था। यही वजह है कि वुसेविक पर पद छोड़ने का भारी दबाव था। मिलोस वुसेविक ने आगे कहा कि नोवी सैड के मेयर मिलन ज्यूरिक भी मंगलवार को पद छोड़ देंगे। हालांकि सर्बिया में असली ताकत राष्ट्रपति के पास होती है। फिलहाल सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक हैं। वुसिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री का इस्तीफा प्रदर्शनकारियों के गुस्से को कम करेगा और वे बातचीत के रास्ते पर लौटेंगे।

प्रधानमंत्री वुसेविक के इस्तीफे से देश में संसदीय चुनाव समय से पहले होने की संभावना है। सर्बिया के कानून के मुताबिक प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद इसे सर्बिया की संसद से मंजूरी मिलनी चाहिए। मंजूरी के बाद 30 दिन के भीतर प्रधानमंत्री का चुनाव हो जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो आम चुनाव हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *