ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीकानेर में प्रधानमंत्री की 22 मई को जनसभा



प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने दी जानकारी




बीकानेर, 20 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीकानेर संभाग कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सी.आर. चौधरी, मुकेश दाधीच, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन रहे।


राठौड़ ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और सेना की वीरता को रेखांकित करते हुए 22 मई को बीकानेर में आयोजित जनसभा की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और 100 से अधिक आतंकियों का सफाया किया गया।
उन्होंने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “तिरंगा यात्रा” और “सिंदूर यात्रा” जैसे कार्यक्रम देशभक्ति और सेवा की भावना को जागृत करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं, जो पूरी तरह अराजनीतिक हैं।
एमपी के मंत्री के बयान पर दिया गोलमोल जबाब
ऑपरेशन सिन्दूर में अहम भूमिका निभाने वाली मुस्लिम सैन्य अधिकारी पर मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गये विवादित बयान पर पूछे गये प्रश्न का गोलमोल जबाब देते हुए कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर भेदभाव की अनुशासनहीनता का बर्दाश्त नहीं करती है। इस प्रकार की बयानबाजी पर पार्टी ने नाराजगी जताई है। हमने उनका सम्मान नहीं किया बल्कि प्रताडि़त किया। किन्तु उन्हें पद से नहीं हटाने पर जबाब देने से बचते दिखे। साथ ही तिरंगा यात्रा के दौरान जयपुर विधायक व बीकानेर विधायक द्वारा तिरंगे के अपमान पर बचाव करते नजर आएं।
विधायकों-कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने पर भी बोले
राठौड़ द्वारा स्थानीय विधायकों व कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने पर पूछे सवाल का जबाब देते हुए डेढ़ साल में किये गये कार्यों का गुणगान जरूर कि या। पर इनकी सुनवाई नहीं होने पर संतोषजनक जबाब नहीं दे पाएं। हां शहर व देहात कार्यकारिणी के गठन में हो रहे विलंब पर पार्टी संविधान का हवाला देते हुए जल्द गठन के संकेत दिए।
विपक्ष पर साधा निशाना
फाइटर प्लेन पर राहुल गांधी के सवाल पर राठौड बोले की राहुल किसी विषय पर तैयारी ही नहीं करते। डोटासरा के इस्तीफे पर राठौड ने कहा कि उनका व्यवहार कैसा है। किसी से छिपा नहीं है। वे सदन से बहिष्कृत किये जा चुके है।