कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
बीकानेर, 15 जून। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने सर्किट हाऊस में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
प्रमुख शासन सचिव कृषि गालरिया ने विभागीय योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं वांछित प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। उद्यानिकी के तहत फल बगीचा स्थापना, अनार व खजूर, पीएम कुसुम सोलर पम्प, संरक्षित खेती पाॅली हाउस आदि कार्यक्रमों में गति लाने के लिए निर्देशित किया। कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया।
डिग्गी भौतिक सत्यापन व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन में गति के निर्देश दिए, जिससे योजनाओं का लाभ किसानों को ओर व्यापक तरीके से मिल सके। मीटिंग में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, भैराराम गोदारा, राजेश गोदारा, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, मानाराम जाखड़ व कृषि तथा कृषि सम्बद्ध विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।