श्रमिकों के हित को दी जाएगी प्राथमिकता -बीमा आयुक्त दीपक जोशी

बीकानेर , 21 जून। श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम से संबंधित समस्याओं एवं हितलाभों में आ रही समस्याओं एवं उनके निवारण हेतु बीमा आयुक्त दिल्ली दीपक जोशी के नेतृत्व में परिचर्चा का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ में हुआ |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने निगम से संबंधित समस्याओं को रखते हुए बताया कि ईएसआईसी की साईट पिछले 6 माह से व्यवस्थित नहीं चल रही है। जिसमें पिछले महीने तो इसकी हालत ज्यादा ही खराब थी। जिससे समय पर चालान जमा नहीं हो पाते हैं , जिससे इकाई के 12% ब्याज व 25% पेनल्टी लगती है और इनकम टेक्स में भी छूट नहीं मिलती। श्रमिक को ईएसआई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है |

mmtc
pop ronak

साईट ना चल पाने के कारण नए कर्मचारी के नंबर नहीं ले पाते हैं और इस दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी इकाई मालिक पर आ जाती है | बीकानेर में रिको के 14 औद्योगिक क्षेत्र व अन्य निजी क्षेत्रों में भी उद्योग संचालित हो रहे हैं। जिनमें हजारों की संख्या में श्रमिक कार्यरत है | वर्तमान में जैसलमेर रोड़ स्थित ईएसआई अस्पताल जो कि 30 बैड का बना हुआ है | इस संस्थान को 100 बैड में क्रमोन्नत करने हेतु निगम को शिविर तथा अन्य जागरूकता माध्यमों से श्रमिकों को जोड़ना चाहिए ताकि अस्पताल में बैड की संख्या बढ़ सके ताकि श्रमिकों को और अधिक चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिल सके |

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएसन के अध्यक्ष महेश कोठारी ने बताया कि ईएसआई में पंजीकृत मरीजों को वर्तमान में पीबीएम अस्पताल में आवश्यकतानुसार रेफर किया जाता है | ईएसआईसी का क्षेत्र बढाते हुए ईएसआईसी में प्राइवेट सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया जाए ताकि मरीजों को सभी प्रकार की बीमारियों जैसे हृदयघात, सर्जरी जैसी बीमारियों में बेहतर इलाज प्राप्त हो सके |

श्रमिक को रेफर करने के पश्चात बीमारी का खर्च श्रमिक व उसके परिवार पर आ जाता है जिसको वो इधर उधर से लेकर अपनी बीमारी पर खर्च करता है और उपचार पश्चात मिलने वाला क्लेम मिलते मिलते लगभग 6 से 8 माह का समय लग जाता है। जिससे श्रमिक को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं अन्य औद्योगिक संस्थाओं द्वारा आयुक्त दीपक जोशी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया | इस अवसर पर ईएसआई के अधीक्षक डॉ. सीयाराम मीणा, ब्रांच मैनेजर गंगासिंह, उद्योगपति पंकज बिहाणी, राजाराम सारडा आदि उपस्थित हुए |

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *