स्वतंत्रता दिवस पर हुआ इंटरकॉलेज प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह
एमजीएसयू – 21 वें विश्वविद्यालय स्थापना सप्ताह के विजेता हुए सम्मानित
बीकानेर , 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में झंडारोहण पश्चात कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित, कुलसचिव हरि सिंह मीना व वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई के साथ डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने मंच से विश्वविद्यालय अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा 21वें स्थापना दिवस सप्ताह में 1 से 7 जून, 2024 के दौरान हुई विभिन्न अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
डीन डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि इंटरकॉलेज योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रंगोली, पोस्टर, गायन, नृत्य, क्विज़, कवितापाठ, भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुईं थीं जिनके प्रथम पुरस्कार विजेताओं को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया तो द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिसर में सम्मानित किया गया।
समस्त समारोह का संचालन सह अधिष्ठाता डॉ. प्रभु दान चारण द्वारा किया गया।