प्रोफेसर डॉ. बिनानी का हुआ सम्मान
बीकानेर , 29 जुलाई। अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक्स प्रिंसिपल,चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वयोवृद्ध चिकित्सक, साहित्यकार और कवि डॉ. शंकरलाल स्वामी ने प्रोफेसर डॉ. बिनानी को अपने करकमलों से सम्मानित किया।
उन्होंने अपने द्वारा लिखित व बहुचर्चित “उदेई’’ नामक पुस्तक सहित उनकी लिखित व प्रकाशित अन्य पुस्तकें भेंट कर प्रोफेसर बिनानी को सम्मानित किया। डॉ.स्वामी ने प्रोफेसर बिनानी का सम्मान करते हुए कहा कि प्रो. बिनानी कविताएं, हाइकु, लघु कथाएं, शोध कार्य,युवाओं के लिए प्रेरक तथा अन्य विविध विषयों पर आलेख आदि लिखकर बीकानेर के शिक्षा-साहित्य जगत की परंपरा को समृद्ध करने का प्रशंसनीय, उल्लेखनीय व अत्यंत महत्ती कार्य कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर बिनानी के मार्गदर्शन में दस छात्र-छात्राओं ने विविध विषयों पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर ली है । इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने कहा कि “उदेई’’ नामक यह पुस्तक लेखक के मन, बुद्धि, विवेक और भावनाओं का चित्रण है । प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने अपना सम्मान किए जाने पर डॉ. शंकरलाल स्वामी का आभार व्यक्त किया ।