प्रोफेसर श्रवण कुमार मीना विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से सम्मानित
चूरू , 06 अक्टूबर। राजस्थान साहित्य अकादमी , उदयपुर द्वारा चूरू के दादाबाड़ी सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में जोधपुर के वरिष्ठ साहित्यकार व समालोचक प्रो. श्रवण कुमार मीना को विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया। अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण, वरिष्ठ साहित्यकार वेद व्यास और अकादमी की उपाध्यक्ष संगीता घोघरा ने इस सम्मान के तहत इक्यावन हज़ार रुपये, प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। प्रो. श्रवण कुमार मीना को यह पुरस्कार उनकी साहित्यिक उपलब्धियों, उनकी आलोचनात्मक कृतियों, शोध आलेखों और त्रैमासिक पत्रिका के संपादन तथा अनेक हिंदी सेवी संस्थाओं के माध्यम से हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार, हिंदी अध्ययन-अध्यापन तथा शोध को बढ़ावा देने आदि दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।