कच्ची बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाया गया जन-जागरण अभियान
बीकानेर , 7 दिसम्बर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन स्वयंसेवकों द्वारा कच्ची बस्ती चक गर्भी, बीछवाल जाकर बस्तीवासियों को विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डाॅ. मेघना शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने बस्तीवासियों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे, व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी निकिता पंचारिया द्वारा, टीकाकरण की जानकारी नन्दनी आचार्य द्वारा तथा जनसंख्या नियंत्रण एवं तम्बाकू सेवन सेे होने वाले नुकसान इत्यादि की जानकारी राजश्री द्वारा प्रदान की गई। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री उमेश शर्मा एवं डाॅ. संतोष कंवर शेखावत के निर्देशन में बस्ती वासियों को ट्यूथ पेस्ट, महिला एवं बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक ममता सोनी द्वारा किया गया। शिविर के दौरान बस्तीवासियों के साथ मिलकर कच्ची बस्तियों में साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया।