राघव बिहाणी C.A.. बना
बीकानेर , 27 दिसम्बर। जस्सूसर गेट निवासी श्रीमती चंद्रकला एवं रतनलाल बिहानी के लाडले सुपौत्र एवं श्रीमती विभा -शशि बिहानी के सुपुत्र मिस्टर राघव बिहाणी ने वर्तमान में आयोजित C.A. परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की है l राघव की माताजी विभा बिहानी ने बताया कि उनका पुत्र शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी रहा है तथा प्रारंभ से लेकर अभी तक आयोजित सभी परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उन्होंने अपनी विद्यालय स्तरीय तथा कॉलेज स्तरीय परीक्षा में अवल स्थान प्राप्त किया है l
राघव के पिताजी शशि बिहानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राघव ने परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर न केवल परिवार, बीकानेर माहेश्वरी समाज बल्कि संपूर्ण बीकानेर का नाम गौरवान्वित किया है हमें इसकी सफलता पर बहुत ही गर्व है l राघव ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी सफलता के पीछे जहां एक और मेरे दादाजी, दादाजी व माताजी तथा पिताजी का विशेष सहयोग रहा वहीं दूसरी ओर इस कार्य के लिए सदैव मुझे मेरे इष्ट मित्रों, नानाजी राधेश्याम बाहेती नानी जी कमला बाहेती तथा चाचा जी ओम प्रकाश बिहाणी द्वारा भी समय-समय पर प्रेरित किया जाता रहा l