रेलवे ने आठ गाड़ियों का विस्तार बढ़ाया:बीकानेर से चलने वाली दो रेल गाड़ियां आगे भी जारी रहेगा, बांद्रा की यात्रा जारी रहेगी

khamat khamana

बीकानेर , 28 अगस्त। रेलवे ने अनेक मार्गों पर चल रही गाड़ियों को अगले कुछ महीने तक जारी रखने का निर्णय किया है। जो आठ रेल गाड़ियां पिछले दिनों कई आगे तक चलाई गई है, उनका समय इसी महीने पूरा हो रहा है लेकिन रेलवे ने इन्हें जारी रखने का निर्णय किया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जिन आठ जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है, उनमें कुछ बीकानेर से भी शुरू होती है। रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 04711/04712 , बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बीकानेर से 04 सितम्बर से 25 दिसम्बर (17 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक पांच सितम्बर से 26 दिसम्बर (17 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ एवं नागदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

pop ronak

गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बीकानेर से सात सितम्बर से तीस नवम्बर तक (13 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से आठ सितम्बर से एक दिसम्बर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इस मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ, नागदा, संत हिरदारामनगर, भोपाल, ईटारसी एवं हरदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

CHHAJER GRAPHIS

इसके अलावा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा अजमेर एवं बान्द्रा टर्मिनस से, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा अजमेर से, अजमेर-सोलापुर- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा अजमेर, हिसार-तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का फिर से विस्तार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *