राजस्थान में 21 नए नेशनल हाईवे, नागौर से करौली तक बदल जाएगी तस्वीर



जयपुर , 21 मई। Rajasthan 21 new national highways built राजस्थान में नेशनल हाईवे निर्माण की तस्वीर राजस्थान में सड़क विकास को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने राज्य में 21 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये प्रोजेक्ट प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फोरलेन सड़क, बाईपास और ब्लैक स्पॉट्स के सुधार जैसे अहम कार्यों को शामिल करते हैं। इन परियोजनाओं पर लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।




डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किए बड़े ऐलान


राज्य के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इन परियोजनाओं से आमजन को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि सड़क मंत्रालय की इस पहल से प्रदेश में यातायात सुगम होगा और हादसों में भी कमी आएगी।
नागौर, करौली से सवाई माधोपुर तक बनेंगे हाइवे
इस योजना के तहत नागौर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और रायपुर जैसे क्षेत्रों में सड़कें चौड़ी की जाएंगी। साथ ही तीन दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट्स को सुधारा जाएगा, जो अब तक दुर्घटनाओं के लिए जाने जाते थे।
17,384 करोड़ में बनकर तैयार होंगे हाइवे
राज्य सरकार ने भी इस दिशा में बड़ा बजट तय किया है। वर्ष 2025 में सड़क विकास के लिए कुल 17,384 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह राशि काफी अधिक है। 2024 में लगभग 1300 करोड़ की सड़कें केंद्र की सहायता से बनी थीं और राज्य योजना से 12,620 करोड़ की सड़क, पुल और आरओबी का निर्माण हुआ था।
राजस्थान की बदल जाएगी तस्वीर
यह कदम न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा बल्कि रोजगार और व्यापार की संभावनाओं को भी बढ़ावा देगा। आने वाले वर्षों में यह परियोजनाएं राजस्थान को सड़क आधारभूत ढांचे के मामले में देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल कर सकती हैं।