राजस्थान में IAS, IPS And IFS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

इन IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें- आईजी और डीआईजी की पूरी लिस्ट

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जयपुर , 1 दिसम्बर। साल 2025 की शुरुआत कुछ अधिकारियों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. नए साल पर 28 आइएएस और 45 आइपीएस और 29 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. 6 बैचों के IAS अफसरों की वेतन शृंखला अपग्रेड हुई है. 1995 बैच के दो IAS अधिकारी प्रवीण गुप्ता और भास्कर आत्माराम सांवत का प्रमोशन कर अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं, 8 IAS अफसरों को मौजूदा विभागों में ही प्रमोशन दिया गया है.
इन IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
मंजू राजपाल और देबाशीष पृष्टी अबोव सुपरटाइम वेतन श्रृंखला में, कुमारपाल गौतम, विश्राम मीणा सुपरटाइम में, ओम प्रकाश कसेरा, रुक्मणि रियार, सिद्धार्थ सियाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. वहीं, टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा पदोन्नति), जसमीत सिंह संधू, डॉ. अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रविकुमार, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविन्द्र को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है.

pop ronak

इन IFS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
IFS टीजे कविथा को मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. सुगनाराम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराना, गणेश कुमार वर्मा को चयन वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है. डॉ. कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, डॉ. एस सारथ बाबू, अशोक कुमार महरिया, हरिकिशन सारस्वत, देवेन्द्र प्रताप जागावत, संजय प्रकाश भादू, रमेश कुमार मालपानी, राजेन्द्र कुमार हुड्डा, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा, मुकेश सैनी को कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. विजय शंकर पाण्डे, श्रवण कुमार आर, वैंकदोथ छेथन कुमार, सुरेश कुमार आबूसरिया, वीरेन्द्र सिंह जोरा, जिग्नेश शर्मा को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है. राहुल झाझड़िया, कुमार शुभम, मृदुला सिंह को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है.

CHHAJER GRAPHIS

नए साल के मौके पर राजस्थान के पुलिस अधिकारियों को खास तोहफा मिला है

राजस्थान कैडर के पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन लिस्ट आ गई है. गृह विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. विभाग की ओर से जारी गई लिस्ट में वर्ष 2000 बैच की लता मनोज कुमार, उमेश चंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को आईजी बनाया गया है. साल 2007 बैच के आईपीएस ममता राहुल, कैलाश चंद्र बिश्रोई, बारहट राहुल मनहर्वन, सत्येंद्र कुमार और रणधीर सिंह उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला है।

इसके साथ साल 2011 बैच के आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव , प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राम मूर्ति जोशी, अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक पद पर प्रमोट किया गया है. राज्य की भजनलाल शर्मा की सरकार ने इन अधिकारियों को प्रमोशन देखर नए साल को अपने और अपनी जनता के लिए खास बना दिया है।

इनका भी हुआ प्रमोशन

साल 2012 बैच की राशी डोगरा डुडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिधू , डॉ. किरन कैंग सिद्ध , जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह , देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मारूती जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, नारायण टोगस, साल 2016 बैच के हर्ष वर्धन अगरवाला, अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद, साल 2021 बैच के निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी आदित्य, अभिषेक अंडासु और मनीष कुमार को प्रमोशन मिला है।

बता दें कि राज्य सरकार समय-समय पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रमोशन देकर प्रोत्साहित करती रहती है. यही वजह है कि साल के पहले दिन ही इन अधिकारियों को प्रमोशन देकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में यह काम किया है. इससे पहले भी हाल के दिनों में कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *