राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन

shreecreates
  • संगठन व एकजुटता से ही विकास संभव : श्रीसरजूदासजी महाराज

बीकानेर, 12 जुलाई।  राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शिक्षा) का बीकानेर मेडिकल कॉलेज परिसर में संगठन के कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज व एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी द्वारा किया गया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संघ के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी, अति. प्रधानाचार्य डॉ. नौरंगलाल महावर, अति. प्रधानाचार्य डॉ. अनिता पारीक, ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण भारती, डॉ. सुधीर एवं स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा का आतिथ्य रहा।

pop ronak

कार्यक्रम में भंवर पुरोहित, विजयसिंह गौड़, राजकुमार, संघ जिलाध्यक्ष अजय किराडू, सुभाष जोशी, कैलाश आचार्य, मोहन व्यास, पवन भाटी, गोपाल कुमावत, सुनील वर्मा, राजेश कच्छावा, आनंद मारू, अशोक जीनगर, इंद्र व्यास, लोकेश आचार्य, प्रेमप्रकाश स्वामी, गोरेलाल मीना, लालचंद जेदिया, धनपत तंवर, इदरीश, आलोक व्यास, अरूण रांकावत, किशोर पन्नू, अजीज कोहरी, धर्मपाल बिश्नोई, वीरेंद्र राठौड़, सुधीर सेतिया, ममता चौहान, रौनक सारस्वत, प्रियंका कसवा, श्वेता गहलोत, चंचल भाटी, दुर्गा गहलोत, गायत्री सारस्वत, मंजू, टीना, इंदुबाला ने अतिथियों का स्वागत किया।

तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने पूजन कार्य सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेशाध्यक्ष बजरंग सोनी ने बताया कि कार्यालय का उपयोग संगठन के रचनात्मक और क्रियात्मक गतिविधियों व लैब संवर्ग के हित में रहेगा। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि संगठन में शक्ति है और एकजुट होकर ही हम समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। जिलाध्यक्ष महावीरप्रसाद सारस्वत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *