राजस्थान- बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 58 उम्मीदवारों के नाम, पढ़ें पूरी सूची
गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा, कोलायत से पुनः श्रीमती पूनमकंवर भाटी
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार को जारी कर दी गई। इस सूची में 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। सबसे हॉट सीट जोधपुर की सरदापुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है।
जयपुर, 2 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच बीजेपी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इससे पहले बीजेपी की पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया गया था। दूसरी सूची में 83 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। अब तीसरी सूची में घोषित 58 उम्मीदवारों के साथ कुल 182 सीटों पर बीजेपी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
यहां देखें बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी सूची
विधानसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार
सादुलशहर- गुरवीर सिंह बराड़
करणपुर- सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
सूरतगढ़- रामप्रताप कासनिया
खाजूवाला- विश्वनाथ मेघवाल
कोलायत- पूनम कंवर भाटी
सादुलपुर- सुमित्रा पूनिया
पिलानी- राजेश दहिया
खेतड़ी- धर्मपाल गुर्जर
सीकर- रतनलाल जलधारी
खंडेला- सुभाष मील
विराटनगर- कुलदीप धनकड़
जमवारामगढ़- महेंद्र पाल मीणा
हवा महल- बालमुकुंद आचार्य
किशनगढ़ बास- रामहेत यादव
बहरोड- जसवंत सिंह यादव
रामगढ़- जय आहूजा
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़- बन्ना लाल मीणा
कठूमर- रमेश खींची
कामां- नौक्षम चौधरी
नदबई- जगत सिंह
बयाना- बच्चू सिंह बंशीवाल
बसेड़ी- सुखराम कोली
करौली- दर्शन सिंह गुर्जर
महुआ- राजेंद्र मीणा
सिकराय- विक्रम बंशीवाल
दौसा – शंकर लाल शर्मा
गंगापुर- मानसिंह गुर्जर
निवाई- राम सहाय वर्मा
टोंक- अजीत सिंह मेहता
लाडनूं- करणी सिंह
डीडवाना- जितेंद्र सिंह जोधा
खींवसर- रेवत राम डांगा
डेगाना- अजय सिंह किलक
मारवाड़ जंक्शन- केसाराम चौधरी
फलोदी- पब्बाराम बिश्नोई
लोहावट- गजेंद्र खींवसर
ओसियां- भैराराम चौधरी
भोपालगढ़- कमसा मेघवाल
सरदारपुरा- महेंद्र सिंह राठौड़
जोधपुर- अतुल भंसाली
लूणी- जोगाराम पटेल
जैसलमेर- छोटू सिंह भाटी
गुडामालानी- केके विश्नोई
भीनमाल- पूराराम चौधरी
रानीवाड़ा- नारायण सिंह देवल
वल्लभनगर- उदयलाल डांगी
बांसवाड़ा- धन सिंह रावत
कपासन- अर्जुन लाल जीनगर
बेंगू- सुरेश धाकड़
भीम- हरि सिंह चौहान
शाहपुरा- लालाराम बैरवा
हिंडोली- प्रभुलाल सैनी
केशोरायपाटन- चंद्रकांता मेघवाल
लाडपुरा- कल्पना देवी
रामगंज मंडी- मदन दिलावर
अंता- कंवरलाल मीणा
किशनगंज- ललित मीणा
बारां अटरू- सारिका चौधरी
जोधपुर की सरदारपुरा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ पर दांव
बीजेपी ने प्रदेश की सबसे हॉट सीट जोधपुर की सरदारपुरा सीट पर भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं जयपुर की हवामहल सीट पर बालमुकुंद आचार्य को टिकट दिया है। वहीं शाहपुरा से कैलाशचंद मेघवाल का टिकट काटते हुए वहां लालाराम बैरवा को मैदान में उतारा है।