राजस्थानी संगम 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

बीकानेर , 7 जनवरी। शिव-शक्ति साधना पीठ संस्थान और होटल मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 9 जनवरी तक होने वाले “राजस्थानी संगम-2025” का उद्घाटन आज 6 जनवरी 2025, सोमवार को सायं गंगाशहर रोड स्थित होटल मिलेनियम में हुआ। समारोह के आयोजक किशन रंगा ने बताया कि चार दिवसीय इस समारोह में चारो दिन अलग अलग राजस्थानी साहित्यिक कार्यक्रम होंगे, कार्यक्रम की इस कड़ी में आज के मुख्य अतिथि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या, कमल रंगा, कन्हैया लाल बोथरा तथा जगनमोहन किराडू द्वारा दीप प्रज्वलन करके विधिवत शुरुआत की गई जिसके बाद मानिनी दाधीच ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुति दी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि राजस्थानी भाषा बहुत मीठी है तथा हम प्रयास करेंगे कि यातायात जागरूकता के संदेश राजस्थानी भाषा में प्रसारित किए जाए, उन्होंने राजस्थानी लेखक व कवियों से सड़क सुरक्षा विषय पर नाटक एवं गीत लिखने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा कि अच्छे गीतों को कंपोज करवाना तथा नाटकों को प्रदर्शित करवाने में जो भी राशि व्यय होगी वो परिवहन विभाग वहन करेगा। कमल रंगा ने कहा इस कार्यक्रम की परिकल्पना को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि इससे राजस्थानी भाषा का वातावरण बनेगा सरकार को अतिशीघ्र राजस्थानी को मान्यता देनी चाहिए। जगनमोहन किराडू ने कहा कि अपनी भाषा व संस्कृति से जुड़कर जी व्यक्ति वास्तविक विकास कर सकता है, अगर हमें खुद को समझना है तो जड़ों की तरफ लौटना पड़ेगा।

pop ronak

समारोह के दूसरे दिन शाम 4 बजे होटल मिलेनियम में राजस्थानी भाषा व साहित्य पर परिचर्चा होगी उसके पश्चात शाम 6:30 बजे टी एम ऑडिटॉरियम में हास्य नाटक दुलारी बाई का मंचन किया जाएगा। समारोह के तीसरे दिन की संध्या में बीकानेर के कवि, साहित्यकारो और हास्य कलाकारों के लिए खुला मंच (ओपन माईक) का आयोजन लालगढ़ स्थित द नीम कोर्टयार्ड में सांय 4 बजे होगा। समारोह के अंतिम दिन सांय 5 बजे राजरंगा बगेची में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह होगा जिसमें प्रदेश भर से आमन्त्रित सोशल मीडिया के हास्य कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। समारोह से जुड़े मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि पहली रंगमंच, साहित्य एवं लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए राजस्थानी भाषा के संरक्षण के लिए प्रदेश भर के कलाकारों का यह संगम हो रहा है।

मुख्य आयोजनकर्ता किशन कुमार रंगा(के के रंगा) ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन हरीश बी. शर्मा ने किया तथा उद्घाटन समारोह में इरशाद अज़ीज़, राजाराम स्वर्णकार, संजय आचार्य “वरुण”, गिरिराज खेरीवाल, ज्योति स्वामी, विनीता शर्मा, डॉ. अजय जोशी, हरिराम विश्नोई, प्रशांत जैन, प्रमोद आचार्य, अब्दुल सकूर सिसोदिया, बाबूलाल छंगाणी, मुकेश पुरोहित, रमेश बिस्सा, कौशलेश गोस्वामी, प्रदीप कोचर, राहुल आचार्य, विष्णु नायक, नमामि शंकर आचार्य, पलक गहलोत, निशा कुमावत, अमनदीप, अमर खंडेलवाल, मोहन किराडू, महेंद्र जोशी सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति और आयोजन समिति के सदस्य सुनील जोशी, उत्तम सिंह, सौरभ आचार्य, अशोक व्यास, अमित सोनी, सुरेश पारीक, राहुल चावला, आयुष्मान व्यास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *