राजस्थान के बीकानेर की लेडी गैंगस्टर इटली से गिरफ्तार
- लो प्रोफाइल रहकर करती खतरनाक क्राइम
नागौर, 16 जनवरी। हाल के वर्षों में अपराध की दुनिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी ने समाज में चिंता पैदा कर दी है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की सुधा कंवर का है, जिसकी कहानी अपराध, अंतरराष्ट्रीय भागदौड़ और गिरफ्तारी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे राजस्थान पुलिस ने इटली से गिरफ्तार किया है।
गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई से शादी की
मूलतः नागौर जिले की निवासी सुधा कंवर ने अपने पहले पति से तलाक के बाद गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई से शादी की। शादी के बाद वह भी अमरजीत के साथ अपराध की दुनिया में शामिल हो गई। 3 दिसंबर 2022 को हुए कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में सुधा ने अपराधियों को धन और हथियार उपलब्ध कराकर सहयोग दिया।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लेडी गैंगस्टर को इटली से पकड़ा
पुलिस ने 5 फरवरी 2023 को सुधा को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह विदेश भाग गई। 10 अक्टूबर 2023 को टूरिस्ट वीजा पर सुधा ने शारजाह के रास्ते इटली का रुख किया। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने इंटरपोल की मदद से उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड साझा करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।
मर्डर और लट करना था इनका काम
आखिरकार, इटली के सिसिली इलाके के ट्रेपानी शहर में स्थानीय पुलिस की मदद से सुधा को गिरफ्तार कर लिया गया। अमरजीत विश्नोई और सुधा कंवर का गिरोह व्यापारियों को धमकी देकर जबरन वसूली करता था। पैसे न मिलने पर यह गैंग गोलीबारी और अन्य हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम देता।