अगले तीन दिन में राजस्थान का पारा 5 पर पहुंचेगा, कश्मीर की हवा बढ़ाएगी सर्दी

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

उदयपुर सहित 12 शहरों का तापमान 10 से नीचे आया

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जयपुर , 30 नवम्बर। राजस्थान में जल्दी ही ठंड अपना तेवर दिखानी वाली है। तीन दिन बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से चलने वाली हवा यहां असर दिखाएगी और पारा तेजी से गिरेगा। इससे प्रदेश के कई शहरों का तापमान 5 डिग्री तक नीचे आ सकता है। उधर, पिछले 24 घंटे में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, करौली सहित 12 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है।

pop ronak

उधर, सीकर में आज (शनिवार) न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था, जो आज 5.3 डिग्री दर्ज किया गया है। है। सुबह हल्की धुंध छाई रही।

दिन-रात का टेम्प्रेचर गिरा
फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 6.2, माउंट आबू (सिरोही) 7.4, बारां 8.8 , चूरू में 8.6, पिलानी (झुंझुनूं) में 9.1, उदयपुर में 9.6, चित्तौड़गढ़ में 9.8, अलवर में 9.6, भीलवाड़ा 9.3, करौली 9.4, हनुमानगढ़ 9.5 और सीकर में 7.5 दर्ज किया गया है। जैसलमेर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान गिरकर 31.7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर 31.8 डिग्री, बीकानेर में 30, जालोर में 30.3 और जोधपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में भी कल अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री गिरकर 26 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

3-4 दिसंबर से बढ़ेगी सर्दी

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक- वर्तमान में एक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया पर आ गया है। इस सिस्टम के असर से इन राज्यों में आज और कल (रविवार) हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी होगी। इस सिस्टम के आगे जाने के बाद 3-4 दिसंबर से राज्य में उत्तरी हवा चलनी शुरू होगी। इससे यहां के तापमान में बड़ी गिरावट होगी। तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएंगे। इसी के साथ तेज सर्दी की शुरुआत भी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *