राज्यश्री कुमारी ने किया राजस्थान स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया
पहले दिन 126 खिलाडिय़ों ने जीते पदक
बीकानेर , 3 नवम्बर । राजस्थान स्केट एसोसिएशन द्वारा भारतीय रेलवे स्केटिंग महासंघ के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 2 नवंबर से 5 नवंबर तक वसंत कुंज रोल स्केटिंग रिंग में किया जा रहा है।
सचिव योगेंद्र खत्री ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यश्री कुमारी (अर्जुन अवार्डी, शूटिंग), विशिष्ट अतिथि मधुलिका कुमारी, अंजना खत्री, डॉ. टीके गहलोत, डॉ. सोहनसिंह सोढ़ा, राजस्थान स्टेट संगठन के सह सचिव कपिल सुराणा, स्थानीय पार्षद भंवरलाल साहू रहे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान स्केट एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल सिंह द्वारा की गई। समारोह में 19 एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने से चूक कर चौथे स्थान पर रही भारतीय इनलाइन हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन खिलाडिय़ों कपिल पँवार, शुभम पँवार एवं विकास लखन का अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यश्री कुमारी ने विजेता खिलाडिय़ों को पारितोषिक वितरण करते हुए कहा कि बीकानेर राजघराने द्वारा हमेशा से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है तथा भविष्य में भी बीकानेर राज परिवार सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। प्रतियोगिता की रोड रेस वृंदावन एंक्लेव में आयोजित की जा रही है जिसका शुभारंभ मार्केटिंग मैनेजर अरविंद द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के संचालन हेतु हर्बल प्रोडक्ट के गोपेश वैष्णव, वसंत कुंज मोहल्ला विकास समिति के नवरत्न जैन, किशनलाल गोदारा, गिरधारी चौधरी, अंकुर परिहार, जितेंद्र गुरनानी का सहयोग रहा।