रांका ट्रस्ट का पुण्य कार्य – नि:शुल्क बस सेवा में 37 श्रद्धालुओं ने किया प्रयागराज भेजा
बीकानेर, 5 फ़रवरी । रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान हेतु श्रद्धालुओं की बस को रवाना किया गया। भाजपा नेता महावीर रांका ने बस को तिरंगा दिखाकर रवाना किया। भाजपा के ओम राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे बस बीकानेर सर्किट हाउस से रवाना हुई है और गुरुवार को प्रयागराज पहुंच जाएगी।
रांका ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए दी गई इस नि:शुल्क बस सेवा से 37 श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान कर पुण्यलाभ कमाएंगे। बस रवानगी के दौरान राजेन्द्र व्यास, शंकर सिंह राजपुरोहित, पंकज गहलोत, आदर्श शर्मा, तेजाराम राव, आनन्द शर्मा, नरेन्द्र चंचल, लक्की पंवार, राम कच्छावा, मदन सैन, जय उपाध्याय व संजय स्वामी आदि उपस्थित रहे।