बजरी कारोबारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगी, लॉरेंस गैंग ने 15 अलग-अलग नंबर से विदेश से कॉल किए
- लॉरेंस गैंग ने कहा-नुकसान की कीमत तू चुकाएगा
जयपुर , 15 दिसम्बर। जयपुर में होटल और बजरी व्यवसायी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इंटरनेशनल नंबर से आए कॉल में बिजनेसमैन को धमकाया गया। कहा- नुकसान की कीमत तू चुकाएगा। परिवार की सलामती चाहता है तो रुपए की व्यवस्था कर ले। धमकी के बाद पीड़ित साइबर क्राइम थाने पहुंचा, जहां रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित बिजनेसमैन (32) जयपुर के चित्रकूट का रहने वाला है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बजरी का कारोबार है। साथ में श्याम नगर में एक होटल भी है। उसके साथ बिजनेस पार्टनर विकास बिश्नोई और उसके दोस्त भरत और लखविंदर भी है।
पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसके पार्टनर और दोस्तों की होटल मालिक भंवर यादव के साथ किराए को लेकर कहासुनी हो गई थी। पीड़ित भंवर यादव के पक्ष में आ गया तो उसका पार्टनर विकास बिश्नोई और दोस्त नाराज हो गए। इसी बीच 14 दिसंबर रात करीब 2 बजे से उसके मोबाइल पर यूनाइटेड किंगडम के नंबर से कॉल आने शुरू हो गए। रात करीब 2:28 बजे कॉल उठाया। इसके बाद आशीष बिश्नोई नाम के बदमाश ने उसे धमकाया और फिरौती मांगी।
मिली धमकी, 15 बार किए कॉल
पीड़ित ने बताया कि कॉल उठाते ही बदमाश बोला- मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अशीष बिश्नोई बोल रहा हूं। तूने विकास, भरत और लखविंदर को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी कीमत तू चुकाएगा। अगर तू बचना चाहता है और अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ की व्यवस्था कर ले। साथ में बोला- सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इन तीनों से माफी मांग ले। अगर तूने माफी नहीं मांगी और पैसे नहीं दिए तो हम कैसे काम करते हैं तू अच्छी तरह जानता है। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने फोन कट कर दिया। इस पर 15 अलग-अलग इंटरनेशनल नंबर से उसके पास कॉल आया। इधर,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।