फोर्स लीव पर भेजे गए एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव

shreecreates

 बेंगलुरु , 16 मार्च। कर्नाटक की जानी-मानी एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके सौतेले पिता और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक (DGP) के रामचंद्र राव (K Ramachandra Rao) को अनिवार्य अवकाश (Compulsory Leave) पर भेज दिया गया है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में इसके पीछे का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया कि क्यों रामचंद्र राव को फोर्स लीव पर भेजा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि गोल्ड स्मलिंग केस में ही कार्रवाई की गई है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ पकड़ी गईं थी रान्या राव
3 मार्च 2025 को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport, Bengaluru) पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रान्या राव को 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि वह सोना पहनकर और कपड़ों में छिपाकर भारत ला रही थीं।

pop ronak

VIP प्रोटोकॉल के दुरुपयोग का आरोप
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रान्या राव ने हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने कनेक्शंस का इस्तेमाल किया। उन्होंने खुद को कर्नाटक DGP की बेटी बताते हुए स्थानीय पुलिस से एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) भी मांगी थी। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी लगातार दुबई यात्राओं (4 बार 15 दिनों में Dubai Trips) पर नजर रखे हुए थीं।

घर से मिली करोड़ों की नकदी और ज्वेलरी

गिरफ्तारी के बाद DRI अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली, जहां से 2.06 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।

तीन बड़ी एजेंसियां कर रही जांच

इस गोल्ड स्मगलिंग मामले (Gold Smuggling Case) की जांच अब तीन बड़ी एजेंसियां कर रही हैं:

  • DRI (Directorate of Revenue Intelligence): रान्या राव के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग मामले की जांच कर रहा है।
  • CBI (Central Bureau of Investigation): इस तस्करी नेटवर्क (Smuggling Network) के बड़े ऑपरेटर्स की जांच कर रहा है।
  • ED (Enforcement Directorate): हवाला चैनल (Hawala Channel) से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच कर रहा है।

DGP K Ramachandra Rao का बयान
रान्या राव की गिरफ्तारी पर उनके सौतेले पिता K Ramachandra Rao ने कहा: मुझे मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली। मैं इससे पूरी तरह अनजान था और यह मेरे लिए चौंकाने वाली खबर थी। उन्होंने आगे कहा: वह हमारे साथ नहीं रहती हैं बल्कि अपने पति के साथ अलग रहती हैं। परिवार में किसी प्रकार की समस्या रही होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *