रवि कुमार सुरपुर ने संभाला संभागीय आयुक्त का पदभार
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/02/ravi-kumar-surpur.webp)
- पहले बीकानेर में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक रह चुके हैं, अब चार जिलों का जिम्मा
बीकानेर , 11 फ़रवरी। संभागीय आयुक्त पद से वंदना सिंघवी के सेवानिवृत होने के बाद से रिक्त पड़े इस पद पर अब रवि कुमार सुरपुर ने कार्यभार संभाल लिया है। रवि कुमार सुरपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2004 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे बीकानेर में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक भी रह चुके हैं।
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)
प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके सुरपुर इससे पहले वित्त (राजस्व) विभाग में सचिव पद पर कार्यरत थे। सुरपुर जैसलमेर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, कोटा और जोधपुर में जिला कलेक्टर तथा बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक रह चुके हैं।
![pop ronak](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/metro-shine.jpg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/mona-industries-1.jpg)
पदभार ग्रहण करने के पश्चात सुरपुर ने कहा कि राज्य सरकार की समस्त प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का समयबद्ध क्रियान्वयन करते हुए आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर सुरपुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह ने उनकी अगवानी की। इस दौरान सुरपुर ने कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य, निजी सहायक मोहित जोशी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। संभाग स्तर के कई अधिकारियों ने पहुंचकर सुरपुर का स्वागत किया।
![CHHAJER GRAPHIS](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/04/chhajer-logo.jpg)