12 जून को होगी धर्मसभा, जगतगुरु शंकराचार्य आयेंगे बीकानेर

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर, 28 अप्रैल । सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी की ओर से आयोजित प्रवचन 12 जून को होगा।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि जगतगुरु के बीकानेर आगमन पर रेलवे स्टेशन से खेतेश्वर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा रेलवे स्टेशन से खाना होगी, जिसमें करीब 1100 महिलाओं के सिर पर कलश होंगे। इसके अलावा कई संचेतन झांकियां होंगी। कलश यात्रा खेतेश्वर मंदिर पहुंचेगी , इसके बाद शाम 4 बजे जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की धर्मसभा होगी। इसके बाद रात को जागरण होगा। दूसरे दिन सुबह से दीक्षा समारोह और पादूका पूजन होगा। दोपहर बाद जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी बीकानेर से प्रस्थान करेंगे।

mona industries bikaner

एक सप्ताह पूर्व होगी श्रीमद् भागवत कथा,बनाई कमेटियां

जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के आगमन से एक सप्ताह पहले श्रीमद‌भागवत कथा शुरू होगी। कथा में भागवत का वाचन कथावाचक पंडित भाईश्री करेंगे। मंच के गायत्री प्रसाद ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए मंच के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। इसके लिए मंच ने आयोजन प्रबंधन कमेटी, वित्त कमेटी, प्रचार समिति बनाई है। एक महिला विंग भी होगी जो महिलाओं से सबंधित सारी व्यवस्थाए करेंगी।

आयोजन समिति के सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वित्त कमेटी की जिम्मेदारी संतोषानंद महाराज, शिवलाल तेजी, प्रेमसिंह घुमांदा, ओम सोनगरा और पंडित भाई श्री संभालेंगे। प्रबंधन कमेटी में वरुण शर्मा, एडवोकेट बजरंग छीपा, पुखराज सोनी को शामिल किया गया है। प्रचार समिति में सतीश मक्कड़, दीपक सिंह राजपुरोहित, संजय बिनावरा, दिनेशसिंह भदौरिया, रामचंद्र गहलोत को शामिल किया गया है। अशोक सुधार और राजेश कुलरिया को मुख्य कार्यालय प्रमुख नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जगद्‌गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के आयोजन को लेकर आनंद निकेतन भवन मुख्य कार्यालय का उद्घाटन विशोकानंद जी. अमरानंद जी, विलासनाथ जी, डाक्टर विकास पारीक, डॉक्टर बजरंग टाक, झूमर सोनी, एडवोकेट बजरंग छींपा, सूरजमाल सिह जी नीमराना, संतोसानंद जी. ओम सोनगरा, सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित, शिवलाल तेजी, यज्ञ प्रसाद और भाई श्री ने किया।आयोजन समिति के योगेंद्र दाधीच ने बताया कि 12 जून को होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जयपुरए पुणे और बैंगलूरू से भी लोग आएंगे।

9 दिवसीय कार्यक्रम खेतेश्वर मंदिर में

आयोजन समिति के पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने बताया की जगद्‌गुरु शंकराचार्य के बीकानेर आगमन को लेकर 9 दिवसीय कार्यक्रम खेतेश्वर बस्ती खेतेश्वर मंदिर के पास रखा गया है। 5 से 11 जून तक कथावाचक भाईश्री यहां श्रीम‌द्भागवत कथा का वाचन करेंगे। 12 जून को सुबह 7 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज बीकानेर पहुंच जाएंगे। बीकानेर रेलवे स्टेशन से शंकरचार्य कलश यात्रा के साथ खेतेश्वर मंदिर तक पहुंचेंगे। खेतेश्वर मंदिर में चरण पादुका पूजन होगा। इसके बाद धर्मसभा होगी। इसी दिन रात को जागरण होगा। 13 जून को सुबह 6 से 7 बजे तक दीक्षा समारोह, 8 से 9 बजे तक प्रश्नकाल, संवाद और चरण पादुका पूजन होगा। दोपहर बाद जगतगुरु बीकानेर से प्रस्थान करेंगे।

हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

आयोजन समिति के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 12 जून को धर्मसभा पर और उससे पहले जगतगुरु शंकरचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के आगमन पर निकाली जाने वाले कलश यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी। हेलिकॉप्टर 10 फेरों में 7 किवंटल गुलाब और गेंदे के फूलों की पंखुडिय़ा आसमान से बरसाएंगे। धर्मसभा में भाग लेने के लिए देशभर के साधु महात्मा बीकानेर आएंगे।

देशनोक थानाधिकारी व खुशबू सोलंकी का सम्मान

पिछले दिनों पलाना इलाके में एक नवजात की जान बचाने में जिस तरह से देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने मानवता दिखाई वो काबिले तारीफ है। इस लिए आज उनको साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। व आइएएस में चयन होने पर बीकानेर की लाडली खुशाली के पिता का सम्मान किया गया।

प्रेसवार्ता में राजेन्द्र सिंह शेखावत,एडवोकेट जलज सिंह, हरिसिंह भाटी, अनूप गहलोत, पुखराज सोनी, दिनेश सिंह भदौरिया, हीरालाल, गजानंद शर्मा, नंदकिशोर गहलोत शामिल रहे। वहीं महिला टीम की जिम्मेदारी मंजू गोस्वामी, पुष्पा शर्मा को सौंपी गई। मंजू को सहयोजक, पुष्पा शर्मा को सह सहयोजक बनाया गया है।

shree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *