नवनीकृत फैक्ट्री का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ
गंगाशहर, 11 जुलाई। सुशील कुमार खटोल-श्रीमती प्रभा खटोल के नवीनीकृत फैक्ट्री करणी शुभ इंडस्ट्रीज का शुभारंभ करणी इंडस्ट्रियल एरिया, बीकानेर में 11 जुलाई 2024 को प्रातः 06:00 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जैन संस्कारक विनीत बोथरा एवं श्रीडूंगरगढ़ से जैन संस्कारक राजेंद्र पुगलिया, प्रदीप पुगलिया और सहयोगी के रूप में तेयुप अध्यक्ष महावीर फलोदिया, ऋषभ लालाणी ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार सहित जैन संस्कार विधि से फैक्ट्री का शुभारंभ करवाया।
तेयुप अध्यक्ष महावीर फलोदिया द्वारा परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। इस अवसर पर सुशील कुमार खटोल के परिवार द्वारा एक साल के लिए मुखवास खाने का त्याग किया गया। सभी ने तेयुप गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।