एसकेआरएयू में शोध सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
- एमपीएयूएटी कुलपति एवं एसकेआरएयू कुलपति ने कृषि तकनीकों के अधिकाधिक पेटेंट लेने पर दिया जोर
- श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के पूर्व कुलपति ने क्षेत्र की समस्याओं के आधार पर शोध कार्य करने का किया आह्वान
बीकानेर, 13 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की शोध सलाहकार समिति की बैठक कुलपति डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मानव संसाधन विकास निदेशालय में आयोजित इस बैठक में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक व श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के पूर्व कुलपति डॉ जीत सिंह संधू विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित अतिथि थे। विकासशील किसान मुंशी राम व कुशाल सिंह सोढा विशेष आमंत्रित अतिथि थे। बैठक में रबी सीजन के लिए किसानों के फीडबैक पर आधारित शोध कार्यक्रमों और परिणामों पर मंथन किया गया।
बैठक में एमपीएयूएटी कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक व एसकेआरएयू कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कृषि तकनीकों के अधिकाधिक पेटेंट लेने पर जोर दिया। वहीं कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के पूर्व कुलपति डॉ जीत सिंह संधू ने क्षेत्र की समस्याओं के आधार पर शोध कार्य करने का आह्वान किया। इससे पूर्व बैठक का प्रारंभ अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश के द्वारा शोध उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत कर किया गया। साथ ही उनके द्वारा गत शोध सलाहकार समिति की बैठक के सुझावों पर कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक में कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर के क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ बी एस मीणा व कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एच एल देशवाल ने किसानों की समस्या पर आधारित शोध परिणामों को प्रस्तुत किया। बैठक में विभिन्न विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों के शोध कार्यों पर आधारित परिणाम प्रस्तुत भी किए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रधान वैज्ञानिक, अध्यापकों व किसानों ने हिस्सा लिया। डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ सुशील कुमार ने किया।