डूंगर महाविद्यालय में शोध उन्मुख पाठ्यक्रम की शुरुआत
- उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध-नवाचार संस्कृति को बढ़ावा देना उद्देश्य
बीकानेर, 1 फरवरी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार को प्रेरित और सशक्त करने के क्रम में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा शनिवार को अल्पकालिक मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कॉलेज प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने विभाग के इस प्रयास की सराहना की तथा विश्वास जताया कि इस तरह के आमुखीकरण पाठ्यक्रम तर्कसंगत शोध के लिए नवीन विचारों के माध्यम से योगदान देने में सहायता करेंगे। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ मनीष महर्षि ने बताया कि पाठ्यक्रम का उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं को मानविकी और सामाजिक विज्ञान में समकालीन शोधों का अध्ययन करने के लिए सक्षम बनाना है। इसके माध्यम से सभी शोधार्थी विभाग के शोध निर्देशकों डॉ दिव्या जोशी, डॉ सोनू शिवा, डॉ सुनील दत्त व्यास, डॉ शशिकांत आचार्य के मार्गदर्शन में अपने शोध प्रस्ताव लिख रहे हैं। कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ शशिकांत आचार्य हैं।