ऋषभ आंचलिया तुलसी आइडल-2024 के विजेता बने


- आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान में हुआ आचार्य तुलसी का पुण्य स्मरण
- ऋषभ आंचलिया तुलसी आइडल-2024 के विजेता, सलौनी दूसरे और साक्षी तीसरे स्थान पर रही
बीकानेर , 25 जून ।आचार्य श्री तुलसी के 28 वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन मंगलवार को सभी संगठनों के सहयोग और आचार्य तुलसी के पुण्य स्मरण के साथ नैतिकता के शक्तिपीठ पर आभार एवं धन्यवाद के साथ संपन्न हुआ।



महामंत्री दीपक आंचलिया ने बताया कि भक्ति संगीत का कार्यक्रम देर रात तक चला। इसके बाद तुलसी आइडल-2024 के प्रतिभागी त्रिपुर के ऋषभ आंचलिया, कोलकाता की सलौनी आंचलिया और भुवनेश्वर की साक्षी बेताला ने अपने भजनों की प्रस्तुती से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इसके बाद आयोजन मंडल ने विजेताओं की घोषणा की, जिनका उपस्थित जनसमूह ने ‘ऊ अर्हम’ की ध्वनी से उत्साहवर्धन किया।


दीपक आंचलिया ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय संस्थाओं के कार्यकर्ताओंं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में स्थानीय श्रावक- श्राविकाओं के साथ पीलिबंगा, सूरतगढ़ नोखा देशनोक जोरावरपुरा, रासीसर, श्रीडूंगरगढ़, सेरुणा, लाडनूं, चूरू, कालू व लूनकरणसर आदि क्षेत्रों से भी लोग पधारे,जिनका आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान की ओर से स्वागत किया गया।