रिद्धि सिद्धी गार्डन भीनासर में निराले बाबा के सानिध्य में अनुष्ठान शुरू हुआ

shreecreates

बीकानेर , 20 जनवरी। राष्ट्रसंत, डाक्टर आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा ) का रिद्धि सिद्धी गार्डन में त्रिदिवसीय माता श्री पद्मावती देवी का अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। निराले बाबा ने मंत्रोच्चार करके अनुष्ठान का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने विधि विधान के पश्चात माता श्री पद्मावती देवी की आरती की।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अर्जुन राम मेघवाल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में साधु संत समाज के कारण ऐसे अनुष्ठान हम लोग देख पाते है और कर पाते है। आज मेरा परम सौभाग्य है कि निराले बाबा के आठवीं बार दर्शन वंदन करने का लाभ मुझे प्राप्त हुआ है ।

pop ronak

निराले बाबा ने कहा कि पद्मवती देवी इस कलयुग में रिद्धी सिद्धी समृद्धी की दात्री है और इस रिद्धि सिद्धी गार्डन में ये धार्मिक आयोजन प्रथम बार हो रहा है।

कार्यक्रम के सचिव विशाल नाहटा पालु ने बताया कि ये अनुष्ठान प्रथम है इस तरह के नौ अनुष्ठान होंगे जो कि बीकानेर के अलग अलग क्षेत्रों में होंगे। मुख्य अतिथि श्री अर्जुन राम मेघवाल का सम्मान अभिनंदन निराले बाबा ने किया।

इस दौरान रिद्धी सिद्धी गार्डन के मालिक सुमेर मल दफ्तरी, सुरेश दफ्तरी , दीपक गहलोत, गुमान सिंह, दीपक अग्रवाल, जयचंद लाल बोथरा,विजय राज बोथरा, सुरेन्द्र चौपड़ा, विशाल नाहटा, डाक्टर अजय वर्मा , आशु सैन, हरी किशन गहलोत, तरूण रामपुरिया, प्रवीण बोथरा, सतु सेवग, अनूप महात्मा, राम कुमार महात्मा, प्रीति रामपुरिया, तारा देवी बोथरा, स्वाती महात्मा, मंजु देवी बोथरा,अनेक गुरू भक्त उपस्थित थे।
इससे पूर्व भक्तामर स्तोत्र पाठ का परायण भीनासर में स्थित श्रीमती तारा देवी जयचंद लाल बोथरा के निवास स्थान पर सुसम्मपन्न हुआ।
आज आरती करने का पुण्य लाभ श्रीमती मंजु बोथरा विजय राज, रोहित बोथरा सपरिवार ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *