सड़क दुर्घटना 2 की मौत 2 घायलों को ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया

नापासर , 19 अगस्त। बीकानेर-नापासर सड़क पर रविवार देर रात सड़क हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां आवारा पशु सामने आने से कार सडक पर कई बार पलट गई। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार नाबालिग समेत 2 जनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को काफी देर बाद मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया- रविवार देर रात नापासर रोड पर रूपनाथ मंदिर के पास सड़क पर आवारा पशु बैठे थे। इसी दौरान वहां से निकली कार चपेट में आ गई। बीकानेर रोड पर स्तिथ रूपनाथ जी मंदिर के आस पास इन आवारा पशुओं से टक्कर खाकर कार पलट गई।

mmtc
pop ronak

सड़क पर कई बार पलटते हुए किनारे जा गिरी। इस समय कार में चार युवक सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई। इनमें धर्मेंद्र जाट (18) पुत्र रामदयाल जाट और शिवकरण जाट (17) पुत्र रामनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

दो अन्य घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। नापासर पुलिस को सुबह करीब 4 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया गया। पुलिस अब ट्रोमा सेंटर में है, जहां दो का इलाज चल रहा है। दो मृतकों का शव मॉर्च्युरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम होगा।

पलाना के रहने वाले थे

दोनों मृतक पलाना गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक घायल भी पलाना का ही रहने वाला है, जबकि एक अन्य गांव का है। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि इतनी रात में ये युवक कहां जा रहे थे। घायलों में एक प्रदीप पुत्र सुख राम जाट भादू, 25 वर्ष निवासी पलाना और दूसरा आदर्श पुत्र प्रेम रतन 28 वर्ष विश्नोई निवासी बंधाला पुलिस थाना पांचू का निवासी है। गाड़ी आदर्श बिश्नोई की थी और खुद ही चला रहा था।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *